चित्तौड़गढ़- मेडिकल कॉलेज को मिली सेकंड बैच की अनुमति प्रथम बैच में 100 सीटें होंगी, एक सितंबर से शुरू होगी कक्षाएं।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में सेकंड बैच की अनुमति मिलने की अधिकृत सूचना कॉलेज प्रशासन को मिलने के बाद अब एक सितंबर से प्रथम वर्ष का नया बैच 100 सीटों के साथ शुरू होगा।
आरयूएचएस द्वारा प्रथम वर्ष परीक्षा की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है जोकि अक्टूबर से नवंबर के बीच आयोजित होनी है।
चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज का दूसरा बैच शुरू करने के लिए मेडिकल कॉलेज ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग को तीन बार लैटर लिखा था। हाल ही में आयोग ने इसकी अनुमति दे दी है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग से चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज को मिली अनुमति के बाद प्रथम वर्ष का नया बैच एक सितंबर से शुरू होगा।