वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास।
डूगला।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेवाड़ की प्रसिद्ध महारानी एलवा माता मंदिर के दरबार में हरियाली अमावस्या पर हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुचे जहा मेले का आयोजन हुआ मेले में रंगमंच के सामने वाटरप्रूफ टेंट एवं कुर्सियां लगाई गई दर्शकों के बैठने की पूर्ण व्यवस्था मंदिर मंडल की ओर से की गई एलवा मां म्यूजिकल ग्रुप सीमा एंड पार्टी की सिंगर सीमा ने दर्शकों को अपने भजनों में घंटो तक समा बांधे रखा। दर्शकों ने रिमझिम बारिश के बीच माता एलवा के भजनों का खूब आनंद लिया। बच्चों ने मेले में लगी झूले चकरी एवं खिलौनों की दुकान पर जमकर खरीदारी की, महिलाओं ने मंदिर मंडल की ओर से लगाए गए सावन के झूलों में झुलकर मेले का लुफ्त लिया गुप्त भामाशाह की तरफ से मेले में आने वाले सभी दर्शकों को प्रसाद का वितरण किया गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग चौक चौबंद नजर आया एवं बिजली विभाग ने बरसात के मद्देनजर बिजली व्यवस्थाओं पर पूरा ध्यान दिया।
इस अवसर पर मंदिर मंडल अध्यक्ष नारायण लाल व्यास, उपाध्यक्ष ऊकार लाल एवं माधव लाल लोहार, महामंत्री सोहन लाल मेनारिया आलाखेडी, मंत्री नाथू लाल खंडेलवाल कोषाध्यक्ष दुर्गा शंकर शर्मा सदस्य श्यामलाल जताई एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य व्यवस्था में लगे रहे।