Invalid slider ID or alias.

शिव धाम केलझर मे उमड़ी भक्तो कि भीड़, हजारों लोगों ने कतारों मे लग किया भोले बाबा का अभिषेक।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। जिला मुख्यालय के निकटवर्तीय केलझर महादेव मे हरियाली अमावस्या पर हजारों कि संख्या मे भक्तो कि भीड़ उमड़ी जिससे वहाँ प्रशासनिक अव्यवस्थाओ का आलम भी देखने को मिला।
घटियावली के पास पहाड़ी मे स्थित केलझर महादेव का पवित्र स्थल पुराना होने और यहाँ झरने शुरू होने से बड़ी संख्या मे पर्यटक पुरे श्रावण माह मे पहुंचते है वही सोमवार को हरियाली अमावस्या पर मेले सा माहौल बना रहा, हजारों लोगों ने पहुंचकर महादेव के दर्शन व अभिषेक किये, इस दौरान दर्शन हेतु भक्तो कि लम्बी कतारे लगी रही।

प्रशासन नहीं संभाल पाया व्यवस्था को

केलझर महादेव मे हरियाली अमावस्या के अवसर पर इस बार उम्मीद से अधिक भीड़ पहुंचने व पुलिस जाप्ता कम होने से वाहनों कि लम्बी कतारे लग गईं बारिश भी आ जाने से लोग काफ़ी समय तक जाम मे फंसे रहें, जिससे अव्यवस्थाओ का आलम देखने को मिला।
वही मोके पर तैनात एक पुलिसकर्मी द्वारा आमजन के साथ अभद्रता करने व पर्यटको व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उलझने से एकाएक स्थिति बिगड़ गईं जिसके बाद काफ़ी देर समझाइस के बाद कही जाके मामला शांत हुआ।

खराब रास्ता बना आमजन के लिए मुशीबत का सबब

घटियावली खेड़ा के यहाँ केलझर जाने वाले आम रास्ते मे हो रहें बड़े खड्डे और कीचड आमजन के लिए खासी परेशानी का कारण बना रहा कही वाहन कीचड मे फंस गये वही 2 बाइक सवार गिरने से चोटिल भी हो गये थे, जिससे राहगीरों मे रोष देखने को मिला।
वही स्थानीय उप सरपंच ज्ञानेश्वर पूरी व नेतावलगढ़ पूर्व सरपंच रामेश्वर धाकड़ द्वारा अव्यवस्थाओ को लेकर तहसीलदार शिव सिंह को सुचना कि गईं जिसके बाद उन्होंने मोके पर घटियावली पटवारी, अन्य लोगों को भेजा जिन्होंने यातायात कि व्यवस्था सुचारु करवाई।

Don`t copy text!