वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ चितौड़गढ़ के सभी ब्लॉक के संविदाकार्मिको की नियमितीकरण की मांग को लेकर विधानसभा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में चितौड़गढ़ जिलें के 1034 पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक भाग लेगे। इनकी मांग पुर्व अनुभव को जोडते हुए नियमितीकरण, अप्रशिक्षित साथियों का शीघ्र प्रशिक्षण आरंभ करवाना, बीपीएड, सीपीएड, लाईब्रेरियन ओर पीजीडीसीए,ओ लैवल, कम्प्यूटर योग्यता डिग्री धारकों की डिग्रीयाँ अति शीघ्र जोडकर इन्हें पंचायत शिक्षक कैडर में शामिल करवाने की मांग को लेकर 17 तारीख़ को विधानसभा घेराव में शामिल होंगे। चितौड़गढ़ जिलें के सभी ब्लाक अध्यक्ष साथी अपने ब्लाक से अधिक से अधिक संख्या लेकर 17 जुलाई के महापड़ाव को सफल के लिए आवान किया है, मांग नियमितीकरण ही पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ “के बैनर तले इस आयोजन को सफल बनाना है। सरकार के सामने संघ की मांग को पुरजोर तरीके से रखेंगे,भारी संख्याबल के साथ जयपुर रविवार को पहुंच गए हैं।