वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।तेरापंथ महिला मंडल चित्तौड़गढ़ का द्विवार्षिक अधिवेशन तेरापंथ भवन पूर्व अध्यक्ष उमा सुराना के सानिध्य में संपन्न हुआ।
महिला मंडल अध्यक्षा प्रीति ढिलीवाल ने बताया कि अधिवेशन की शुरुआत नवकार मंत्र के साथ व प्रेरणा गीत के संगान के साथ की गई। कार्यक्रम में आगामी 2 वर्ष के लिए नए अध्यक्ष का चयन किया गया।
चुनाव अधिकारी प्रीतम पोखरना व सुमित्रा श्रीश्रीमाल ने नामांकन द्वारा मंजु श्रीश्रीमाल का अध्यक्ष पद के लिए नाम की घोषणा की जिसे सदन द्वारा ओम अर्हम की ध्वनि के साथ सर्वसम्मति से वर्ष 2023 -25 के लिए मनोनीत किया गया।
निवर्तमान अध्यक्ष प्रीति ढिलीवाल ने नए अध्यक्ष मंजु श्रीश्रीमाल को पद की गरिमा व
गोपनीयता की शपथ दिलाई साथ ही अपने 2 वर्ष के सफलतम कार्यकाल के लिए सभी बहनों का आभार प्रदर्शित किया, नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ सभी कार्यक्रमों में साथ रहकर सहयोग देने को भी कहा।
मंत्री ऋतु सुराना ने अपने 2 वर्षीय कार्यकाल का प्रतिवेदन सभी के सामने प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष सिंपल सिंघवी ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। संविधान का वाचन डॉ प्रियंका ढिलीवाल ने किया।
अधिवेशन में पायल खमेसरा, सविता सिंघवी, श्वेता ढिलीवाल, निशिका ढिलीवाल, सुशीला बाबेल, रेखा श्रीश्रीमाल, कांता पिछोलिया, अंकिता श्रीश्रीमाल, रेखा ढिलीवाल, ज्योति सुराना, स्नेहा ढिलीवाल, रेखा खाब्या, कांता सिंघवी, निशा सिंघवी, आशा डूंगरवाल, शीतल डूंगरवाल, चंचल पितलिया, सरोज कावडिया, नीतू सखवाया, काजल सखवाया, आशा मेहता, स्नेहलता सिंघवी आदि उपस्थित रहे।