वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट की बौंली उपखंड शाखा ने शुक्रवार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर बौंली एसडीएम बद्रीनारायण मीणा को ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ एवं सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा के निर्देशन पर शुक्रवार को आईएफडब्ल्यूजे के मित्रपुरा एवं बौंली संगठन के मुख्य संरक्षक श्रद्धा ओम त्रिवेदी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें संयोजक आशीष मित्तल, अध्यक्ष राजेश मीणा, पूर्व अध्यक्ष कुंजीलाल मीणा, व मीडिया प्रभारी दीपक गिरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए राजस्थान सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं करने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया एवं पूर्व आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कैबिनेट मंत्री द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद भी इस कानून को अब तक लागू नहीं करने पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर 20 जुलाई तक पत्रकार सुरक्षा कानून के अलावा अन्य मांगों को राजस्थान सरकार ने पूरा नहीं किया तो शांति चित्र स्वभाव वाले पत्रकार आंदोलन करने पर मजबूर होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी। इसके बाद पत्रकारों ने विरोध प्रकट करते हुए बौंली उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण मीणा को पत्रकार सुरक्षा कानून के अलावा अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।