वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।चित्तौड़गढ़ जिले के भोपाल सागर तहसील के ग्राम पंचायत अनोपपुरा की जमीन पर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का एक प्लांट लगा हुआ है परंतु ग्राम पंचायत के युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा जिसको लेकर सरपंच कमलेश चौधरी के नेतृत्व में युवाओं ने शुक्रवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी प्लांट के बाहर नारेबाजी की जिसको लेकर रेलमंगरा सीआई भरत योगी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के प्रबंधक से वार्ता के लिए सरपंच कमलेश चौधरी एवं संजय जाट को बुलाया गया जिसमें सिर्फ 4 लोगों को प्लांट में लगाने की बात हुई इसको लेकर सरपंच ने मना कर दिया और बताया कि ग्राम पंचायत के सभी लोगों को लगाने के लिए मांग रखी सहमति नहीं बनी जिसको लेकर दिनभर प्लांट के बाहर युवा बैठे रहे सरपंच चौधरी ने बताया कि इस क्षेत्र में वायु प्रदूषण पेयजल की समस्या हो रही है जिससे किसान लोग परेशान है क्षेत्र की फसलों को नुकसान हो रहा है पानी पीने लायक नहीं है कई बीमारियां हो रही है क्षेत्रवासी परेशान है इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार नहीं मिलने से आक्रोश जताया है आज तक ग्राम पंचायत अनोपपुरा के युवाओं को वंचित रखा जब तक ग्राम पंचायत के द्वारा रखी गई मांगे माइंस के द्वारा नहीं मान ली जाती है तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की रहेगी।