Invalid slider ID or alias.

भदेसर-कला जत्था एवं खेल मशाल रथयात्रा भदेसर पहुंची, किया स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर।राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए कला जत्था एवं खेल मशाल रथयात्रा का भदेसर पहुंचने पर उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर की उपस्थिति में तहसीलदार गुणवंत लाल माली, विकास अधिकारी सुनील कुमार जोशी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी, सहायक अभियंता राजेश मंत्री, एसीबीईओ हेमंत कुमार जोशी, उप प्राचार्य प्रेम सिंह सिसोदिया ने कला जत्थे के कलाकारों का स्वागत किया।
नोडल प्रधानाचार्य शंभू लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कला जत्थे द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप एवं महंगाई राहत शिविर से संबंधित योजनाओं के बारे में आमजन एवं विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति श्री माणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर में दी गई। कला जत्थे के कलाकारों ने हिट राजस्थान- फिट राजस्थान, खेलेगा राजस्थान- जीतेगा राजस्थान के महत्व को बताते हुए राज्य सरकार की जन कल्याणकारी चिरंजीवी बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, किसानों के लिए दो हजार यूनिट मुफ्त बिजली योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर की उपलब्धता, पशुधन बीमा योजना ,100 यूनिट घरेलू फ्री बिजली योजना ,इंदिरा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु खुशी योजना ,अन्नपूर्णा फूड पैकेट, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ब्लॉक ओलंपिक खेल प्रभारी रमेश चंद्र खटीक ,आरपी नारायण सिंह, वीपी हेमेंद्र कुमार आमेटा ,मोहन लाल कीर , व्याख्याता घीसा लाल मेघवाल, पल्लवी रांका ,सोना, उमेश चंद्र डांगी, जय लाल पालीवाल, तेजपाल चौधरी, उपेंद्र शर्मा,अरुणा दशोरा, अशोक कुमार वैष्णव सहित स्टाॅफ कर्मी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!