बिनोता मे राजपूत समाज के शमशान की सीमा को लेकर हुवा विवाद, समाज की महिला पुरुष मौके पहुचे, एसडीएम सीरवी ने समझाइस कर मामला शांत करवाया।
वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। कस्बे के निम्बाहेड़ा रोड पर स्थित राजपूत समाज के शमसान की सीमा एवम पास में खातेदारी परिवार के सदस्यो के बीच सीमा को लेकर आपसी तनाव विवाद हो गया जिस पर दोनो पक्षो में आपसी कहा सुनी हो गयी दोनो पक्षो ने थाने में परस्पर एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया एवम राजपूत समाज के सदस्यो ने निम्बाहेड़ा एसडीएम रमेश सीरवी पुनाड़िया को कार्यालय में पहुँच कर घटना की जानकारी दी।
विवाद के कारण गुरुवार को राजपूत समाज से जुड़ी महिला पुरुष बड़ी संख्या में शमसान स्थल पर पहुँच गए खातेदारी जमीन के परिजन भी मौके के मौजूद रहे।
दोनो पक्ष आमने सामने बैठे रहे पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह शक्तावत, बिनोता सरपँच ईश्वर लाल मीणा, पुखराज चपलोत, ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल शर्मा, पटवारी राजेश मेघवाल, महेश जटिया, बिनोता पुलिश चौकी के नाहर सिंह वेदप्रकाश मौके पर पहुचे।
भीड़ की बढ़ती संख्या की सूचना मिलने पर एसडीएम रमेश सीरवी पुनाड़िया बिनोता मौके पर पहुचे पटवारी से खातेदारी जमीन एवम श्मशान की जमीन के बारे में जानकारी लेकर मौका स्थिति देखी।
एसडीएम रमेश सीरवी पुनाड़िया ने दोनो पक्षो से अलग अलग बात की दोनो पक्षो को विवाद नही करने के लिए कहा आपसी समझाइस कर विवाद खत्म करने के लिए कहा।
लंबी खींचतान के बाद दोनों पक्षो में आपसी समझाइस करवाई, दोनो पक्षो को भविष्य में किसी भी प्रकार का विवाद नही करने के लिए पाबंद किया।
दोनो पक्षो की सहमति से मौके पर खातेदार के खेत पर जाने के लिए रास्ता चिन्हित कर मौके पर जे सी बी मशीन मंगवाकर सीमा निर्धारित की दोनो पक्षो की सहमति के बाद जनप्रतिनिधियों एवम मोतबिरो की उपस्थिति में दोनो पक्षो को एक साथ बैठाकर गले मिलवा कर एक दूसरे को उपरना पहना कर गीले शिकवे भूल कर आपसी भाई चारे के साथ रहने की अपील की।