वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। चित्तौडग़ढ़ मे 4 लाख कि रिश्वत लेते गिरफ्तार पीडबल्यूडी एक्सईएन के घर की तलाशी में जब एसीबी टीम को बड़ी मात्रा में नगदी बरामद हुई तो उसे नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी।
एसीबी डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेन्द्र प्रसाद लखारा के उदयपुर में एमपी कॉलोनी सेक्टर 14 स्थित घर की तलाशी में 24 लाख 57 हजार रूपए कैश, बैंक लॉकर से 42 लाख 84 हजार रुपये कैश और चित्तौड़गढ़ स्थित सरकारी आवास से 1 लाख 30 हजार रूपए कैश कुल 68 लाख 70 हजार रूपए नगद बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक्सईएन के घर और बैंक लॉकर की तलाशी में 10 भूखण्ड, दो आवासीय मकान, 3 कृषि भूमि के दस्तावेज, करीब 14 लाख 81 हजार रूपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और 3 फोर व्हीलर मिली हैं।
एक बैंक लॉकर की तलाशी होना है बाकि
आरोपी के घर और लॉकर से मिले दस्तावेज मे 10 भूखंड, दो आवासीय मकान और 3 कृषि भूमि की कीमत करोड़ रूपए हैं। हालाकि एसीबी की टीम अभी तक एक ही बैंक लॉकर की तलाश ले पायी है, दूसरे बैंक लॉकर की तलाशी होना शेष है, जिसके बाद उसकी और भी काली कमाई का खुलासा हो सकता है।
गौरतलब है कि उदयपुर एसीबी की स्पेशल यूनिट ने बुधवार शाम को चित्तौड़गढ़ पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेन्द्र प्रसाद लखारा को परिवादी से उसके बिल पास करने की एवज में 4 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। यह कार्यवाही एसीबी एडीएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आदर्श कुमार और एसीबी टीम ने की है।