Invalid slider ID or alias.

बस्सी में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा के लिए राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जमीन का निरीक्षण कर चिन्हित किया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 4 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की थी जिसकी जमीन चिन्हित करने के लिए राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बस्सी पहुंचकर भूमि का मौका निरीक्षण किया ग्राम पंचायत बस्सी सरपंच जनक सिंह चुंडावत की मोजुदगी में तहसील के सामने 6 बीघा जमीन चिन्हित की।
राज्यमंत्री ने बताया कि इस पेनोरमा के माध्यम से रावत चूण्डा के महान कृतित्व एवं व्यक्तित्व को दर्शाया जाएगा। जिससे लोगों को उनके अविस्मरणीय बलिदान, त्याग, साहस एवं स्वाभिमान की जानकारी मिलेगी। यह पेनोरमा आमजन तथा भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा। उल्लेखनीय है कि रावत चूण्डा मेवाड के महाराणा लाखा के ज्येष्ठ पुत्र थे। पिता के आदेश को मानकर अपनी वरिष्ठता, राजगद्दी और यहां तक कि राज्य की सीमाओं का भी त्याग करने वाले रावत चूण्डा कलयुग के भीष्म पितामह के नाम से प्रसिद्ध हुए।
निरीक्षण के समय बस्सी सरपंच जनक सिंह तहसीलदार विपिन चौधरी पंचायत अध्यक्ष सुभाष पुरोहित सौरव कोठारी योगेश मूंदड़ा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं अधिकारी साथ रहे।

Don`t copy text!