वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर। ब्लॉक के विद्यालयों का निरीक्षण बुधवार को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह चुंडावत ने अनोपपुरा, जाशमा, देवड़ा का खेड़ा विद्यालय का निरीक्षण किया, विद्यालय के संस्था प्रधान को आवश्यक निर्देश दिए गए एवं निरीक्षण के दौरान विद्यालय में नए प्रवेश छात्र छात्रा के निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, विद्यालय पोषाहार, बाल गोपाल दूध संबंधी शाला दर्पण, टेबलेट आदि विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने समस्त अध्यापक गण की एक मीटिंग ली प्रधानाचार्य व स्टाफ को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर का रिजल्ट अच्छा रहा जिस के संबंध में बधाई दी। व्याख्याता संजय सुखवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां अध्यापकों के पद रिक्त है। इस मौके पर अधिकारी ने इस समस्या का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन दिया। अधिकारी ने सभी स्टाफ को विद्यालय में समय पर उपस्थित होने एवं छात्र-छात्राओं का नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ व्याख्याता संजय सुखवाल, प्रवीण कोदली ,उदय राम जाट, किशन लाल कुमावत, उमा मैडम, बद्री लाल जाट, मुरली मनोहर वैष्णव, विद्यालय सहायक अशोक शर्मा, लोकेश सालवी एवं प्रकाश चंद्र रेगर उपस्थित थे। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाशमा में एवं देवड़ा का खेड़ा में संस्था प्रधान सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।