Invalid slider ID or alias.

आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। माह जुलाई-अगस्त में हरियाली अमावस्या, मोहर्रम (ताजिया) चांद से, स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन के पर्व/त्योहर सम्पूर्ण जिले में मनाएं जाएंगे तथा इसी अवधि में कावड़ यात्राओं के आयोजन होंगे। त्योहारों/पर्व के मद्देनजर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट को उनके कार्य क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
जिला कलक्टर ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त कर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना कराया जाना सुनिश्चित करने तथा साम्प्रदायिक सोहार्द, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे एवं जहां भी आवश्यक समझे विडियोग्राफी करवाने और बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट को क्षेत्र में पदस्थापित भू.अ.नि., पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी को मुख्यालय पर उपस्थित रहने हेतु पाबंद करें। क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी/चौकसी रखी जाए। किसी भी प्रकार की संभावित अप्रिय घटना को तत्काल नियंत्रित करने हेतु समुचित कार्यवाही एवं सार्थक प्रयास करते हुए सूचना पुलिस कंट्रोल रुम एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन को देने के निर्देश दिए हैं।

त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था प्रभावित न हो- जिला कलक्टर

आदेशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे इस दौरान सतत निगरानी रखते हुए संबंधित अधिकारियों से समन्वय एवं सामन्जस्य स्थापित करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे तथा किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी जिला कलक्टर को देना सुनिश्चित करेंगे। क्षेत्र में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि उक्तानुसार नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट से सामंजस्य स्थापित कर साम्प्रदायिक सौहार्द, कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Don`t copy text!