Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत ने चतरपुरा मे किया एक करोड़ 34 लाख की लागत से विकास कार्यों का उद्घाटन एवं नव क्रमोन्नत विद्यालय का शुभारंभ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत मंगलवार चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के चतरपुरा दौरे पर रहे। चतरपुरा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न मदों से चतरपुरा को मिली ऐतिहासिक सौगातो को लेकर ग्रामीणों ने राज्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने घोषणाओं को धरातल पर उकेरने के अपने वादे की शुरुआत करते हुए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
राज्यमंत्री जाड़ावत ने सर्वप्रथम 1 करोड़ की लागत से निर्मित मुख्य सड़क से चतरपुरा रोड का उद्घाटन किया गौरतलब है कि उक्त सड़क की मांग वर्षो से लंबित थी, जिसका निर्माण होने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी उसके बाद राज्यमंत्री ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किए जाने के बाद विद्यालय का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों की मांग पर स्वीकृत किए गए 34 लाख की लागत से 3 कक्षा कक्ष मय बरामदा का उद्घाटन किया स्वीकृत किए जाने के बाद लगातार की जा रही नवीन अतिरिक्त कक्षा कक्ष की मांग पर संज्ञान लेते निर्माण शुरू करवाया था।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि बजट में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को ऐतिहासिक विकास कार्यों की सौगात मिली है उनकी पहली प्राथमिकता सभी बजट घोषणाओं का धरातलीकरण करना रहेगी। राज्यमंत्री ने कहा अधिकांश बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन किया जा चुका है। साथ ही, शेष घोषणाओं को लेकर भी लगातार शिलान्यास और भूमि-पूजन कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल राजदीप सिंह राणावत दिनेश सोनी पूर्व सरपंच गिरधारी खटीक सरपंच चांदी बाई खटीक संगठन मंत्री प्रेमचंद जटिया लक्ष्मण सिंह पंचायत अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर बूथ अध्यक्ष महिपाल सिंह गणपत गुर्जर भंवर अहीर नरपत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी मौजूद रहे संचालन प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने किया।

Don`t copy text!