Invalid slider ID or alias.

चितौडगढ में इलेक्ट्रिकल सेफ्टी प्रशिक्षण का शुभारंभ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडगढ।अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आज मंगलवार को तीन दिवसीय इलेक्ट्रिकल सेफ्टी फॉर डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटीज विषयक प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। आरईसीआईपीएमटी हैदराबाद और एवीवीएनएल के संयुक्त तत्वाधान में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है जो कि 13 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान निगम के सहायक व कनिष्ठ अभियंता भाग लेकर इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के बारे में, हैदराबाद के संस्थान के विषय विशेषज्ञो से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु पावर सिस्टम में सेफ्टी की आवश्यकता, सेफ्टी प्लेज, सेफ्टी क्लीयरेंस, टूल्स, अप्लायंस, दुर्घटनाओं के कारण, एक्सीडेंट रिपोर्ट, प्रिवेंशन, पावर सिस्टम रेगुलेशंस व सुरक्षा मानकों, 3 व 11 केवी में अर्थिंग प्रैक्टिसेज, सब स्टेशन- अर्थ मेट डिजाइन, प्रशिक्षण के अंतिम दिन ऑपरेशनल सेफ्टी, पोल से गिरना इलेक्ट्रिक शॉक, मैकनिकल एक्सीडेंट्स आदि के बारे जानेंगे । प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर अधीक्षण अभियंता एस के सिंह, पर्सनल ओफिसर अभिषेक शर्मा, सहायक अभियंता प्रशिक्षण प्रशांत पाराशर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!