वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के विभाग नेहरु युवा केंद्र चित्तौडगढ़ के युवा स्वयंसेवको ने वन विभाग के साथ मिल कर पौधारोपण एवं ट्रैकिंग का कार्यक्रम किया। आजाद नेहरू युवा मण्डल और जेकेएस युवा मंडल के वोलेंटियर ने सेमलपुरा बिट इंचार्ज मेघनाथ के साथ मिल कर हजारेश्वर महादेव मंदिर के पास वन भूमि पर पौधारोपण करके सामली पठार वन खंड और निलिया वन खंड में वन भ्रमण किया गया, वन भ्रमण के दौरान बिट इंचार्ज मेघनाथ ने वन प्रजाति एव वन्य जीवों के संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की, इस दौरान परियोजना के बार में जानकारी प्रदान की, जिसमे प्रतिव्यक्ति 10 पोधे तक 2 रुपए , 11से 50 तक 5रुपए , 51 से 200 तक 10 रुपए में आम जन को उपलब्ध किए जा रहे है, जिसमे आमजन को ज्यादा से ज्यादा पोधरोपण करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
वन भ्रमण के दौरान रौनक, धर्म राज, विजयराम, कन्हैया, कमल सिंह , वैभव पांडेय, भानु प्रताप सिंह, सुरेश पालीवाल आदि वॉलिंटियर मौजूद थे।