वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।जिला चिकित्सालय मे रविवार देर रात्रि को हुई एक 8 वर्षीय बच्चे कि मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने चिकित्सक पर इलाज मे लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया, वही सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट मे बड़ी संख्या मे ग्रामीण व परिजन पहुचे एवं प्रदर्शन करते हुए चिकित्सक व स्थाफ को निलंबित करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मे बताया कि बस्सी निवासी जहिर हुसैन के 8 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हुसैन जिसे जिला अस्पताल मे डॉक्टर दिनेश वैष्णव को दिखाया जिन्होंने 15000 कि अवैध राशि लेकर अपिनडेक्स के ऑपरेशन के लिए ओटी मे ले गये जहा गलत व लापरवाही पूर्व इलाज के कारण बच्चे कि मौत हो गईं जिस पर मृतक बालक के पिता को सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपये मुआवजा राशि एवं डॉ दिनेश वैष्णव सहित संबंधित स्थाफ को निलंबित करने के आदेश जारी करने को लेकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सुरक्षा कि दृष्टि से भारी पुलिस जाप्ता भी कलेक्ट्रेट पर तैनात रहा।