Invalid slider ID or alias.

जिला अस्पताल मे अपिन्डेक्स ऑपरेशन के बाद बच्चे कि मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाए इलाज मे लापरवाही ले आरोप।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। जिले के बस्सी के पोस्ट ऑफिस के पास निवासी 10 वर्षीय मोहम्मद हुसैन पिता जाहिर हुसैन को पेट में दर्द की शिकायत होने पर श्री सांवरिया जी राजकीय ज़िला चिकित्सालय लाया गया, परिजनों के अनुसार जांच के बाद अपेंडिक्स की समस्या होने पर अस्पताल पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव ने तुरंत ऑपरेशन करने की बात कही, जिस पर रविवार प्रातः 9 बजे पीड़ित मोहम्मद हुसैन को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। लगभग 3 घंटे बाद ऑपरेशन थियेटर पीड़ित को बाहर निकाला। परिजनों के अनुसार शाम 5 बजे तक भी बच्चे को होश नहीं आया। जिसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। कुछ देर बाद अस्पताल स्टाफ के द्वारा अचानक परिजनों को बच्चे के मौत होने की सूचना दी गई। जिस पर परिजन भड़क गए और हंगामा करने लगे। परिजनों ने डॉ. दिनेश वैष्णव पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। हंगामे की सूचना पर सदर थाना से एएसआई भुरसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
वही इस मामले पर मीडिया के द्वारा पीएमओ से संपर्क करने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Don`t copy text!