जिले में पानी की कमी के चलते माइक्रो फव्वारा पद्धिति से कर रहे सिंचाई, सेथी में एक खेत पर लगा है सिस्टम।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
किसान इस वर्ष पानी की कमी के चलते अपनी फसलों को बचाने के लिए विभिन्न उपाय आजमा रहे है।
कृषक संजय भड़कतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष किसान पानी की कमी से जूझ रहे है ऐसे में अफीम की खेती के अंदर कम पानी मे सिंचाई हेतु माइक्रो फव्वारा पद्धति से सिंचाई की जा रही जिससे सुबह कुछ समय के लिए चालू करने से फसलों पर पाला नही जमता वही फसली बीमारियों की सम्भावनाए कम बनी रही है, साथ ही बिजली की बचत व समय की भी बचत हो रही है।
उन्होंने बताया कि सेथी अमृत मंथन होटल के पास हाइवे पर स्थित मेरे स्वयं के खेत पर भी यह सिस्टम लग रहा है और इसी सिस्टम से सिंचाई की जा रही है अन्य किसानों को भी इस पद्धति को अपनाना चाइये।