वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा।
बड़ीसादड़ी।श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान द्वारा प्रति रविवार रामधुन के क्रम में 81वी रामधुन प्रातः 6:30 बजे आनंद धाम श्रीराम द्वारा चौक से प्रारंभ होकर नगर के बाहर 3 किलोमीटर दूर स्थित सोलंकी परिवार दर्जी समाज के भेरुजी के मंदिर पर पहुंची। बालक, महिला, बुजुर्ग, युवा सभी पैदल ” श्री राम जय राम जय जय राम” का जाप करते हुए चल रहे थे। मंदिर पर पहुंचने पर रामधुन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती के पश्चात पूज्य संत श्री अनंत राम जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित किया। संत श्री ने अपने उद्बोधन में रामधुन के माध्यम से हिंदुत्व के जागरण पर आनंद व्यक्त करते हुए अपना आशीर्वाद दिया।
समाज के अध्यक्ष नाथू लाल कनेरिया ने पधारे सभी भक्तों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। संत श्री अनंत राम जी महाराज का समाज की ओर से शाल, ओपरणा, माला एवं श्रीफल भेटकर स्वागत किया गया। सोलंकी परिवार की ओर से आर्थिक सहयोग कर राम धुन में प्रसाद आदि की व्यवस्था की गई।
भेरूलाल सोलंकी,शिवनारायण सोलंकी, राजमल सोलंकी, लक्ष्मीनारायण सोलंकी,कैलाश सोलंकी, भेरूलाल सोलंकी, हीरा लाल सोलंकी, पन्नालाल सोलंकी, प्रकाश सोलंकी का परिवार सहित सहयोग रहा।
बालाजी संस्थान की ओर से दिनेश माली में शानदार व्यवस्थाओं के लिए मंदिर समिति व समाज का आभार व्यक्त किया। अगली रामधुन तालाब की पाल पर बाग में स्थित महादेव जी के मंदिर पर रहेगी।