चित्तौड़गढ़ में खुलेगा पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय, कानून व्यवस्था होगी मजबूत, सीएम गहलोत ने मंजूरी दी: राज्यमंत्री
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में नवीन उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय व थाने खोलने तथा इनके सुचारू संचालन के लिए 249 विभिन्न पदों के सृजन को मंजूरी दी है जिसमे राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के प्रस्ताव अनुसार चित्तौड़गढ़ ग्रामीण कार्यालय की मंजूरी के साथ प्रदेश के रूपावास (बयाना, भरतपुर), फागी (दूदू), नांगल राजावतान (दौसा), शिवगंज (सिरोही) में नवीन उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोलने की स्वीकृति जारी हो गई है
राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि नवीन ग्रामीण उप अधीक्षक कार्यालय खुलने से चित्तौड़गढ़ की कानून व्यवस्था सुदृढ़ एवं अधिक प्रभावी हो सकेगी, कार्यालय आरंभ होने से आमजन और गरीब को त्वरित गति से न्याय मिलेगा जिससे जनता को लाभ होगा।
ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय खोलने पर उन्होंने भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आम जनता युवाओं को सही मार्ग दिखाने के बजाय विधायक ने गलत रास्ते पर चलना सिखाया महज चुनाव के वक्त पैसे एवं मीट बाटकर वोट बटोर लेते है विकास के कार्यों में इनकी ज्यादा रुचि नहीं है जहा हमने चित्तौड़गढ़ में युवाओं के लिए कॉलेज खुलवाएं हैं तथा युवाओं को सही मार्गदर्शन देने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होकर उच्च शिक्षा पढ़ने के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए पिछली बार बस्सी कॉलेज में सरपंच जनक सिंह बस्सी ने सभी छात्राओ फीस जमा करवाई और मेरे द्वारा छात्राओं के 2-2 ड्रेस एवं किताबों की व्यवस्था करवाई गई थी इसी प्रकार नवीन घोसुंडा कॉलेज में भी हमने सभी प्रवेशरत छात्रों की फीस की व्यवस्था अपनी ओर से करने की घोषणा की है भाजपा विधायक की कथनी और करनी में फर्क है सरकार आने पर सामाजिक सुरक्षा को छोड़कर युवाओं को नशीली पदार्थों के धंधे में धकेलने का कार्य करते हैं इनका कोई विकास और विजन नहीं है जबकि क्षेत्र के विकास के लिए अनगिनत योजना तथा विकास कार्य हमने आरंभ कराएं हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि जनता ने सेवा का अवसर दिया था क्षेत्र के विकास करने के बजाय स्वयं का विकास और परिवार का विकास करने में लगे रहे। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र धर्म त्याग एवं बलिदान और देशभक्ति की भूमि है इसका विकास करना मेरा परम कर्तव्य है।