नहीं पहुंच रहे श्रद्धालु सुना पड़ा गंगेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण। प्रकृति के बीच शोभायमान होता कृत्रिम फव्वारा।
वीरधरा न्यूज़। बम्बोरी@ श्री लोकेश जणवा।
गंगेश्वर महादेव मंदिर समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अध्यक्ष जगदीश भराड़ीया, सचिव गोवर्धन आमेटा,कोषाध्यक्ष बगदीराम जणवा उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रवक्ता किशन जणवा ने बताया कि गंगेश्वर महादेव की त्रैमासिक बैठक में आगामी त्योहार महाशिवरात्रि,फागुन मेला को लेकर चर्चा की गई। साथ ही प्रति वर्ष आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन नहीं किया जाएगा जिसके उपलक्ष्य में मे 2 दिवसीय अखंड रामायण का पाठ आयोजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा एवं मंदिर विकास के कार्यों पर चर्चा की गई साथ ही गंगेश्वर महादेव का भंडार खोला गया जिसमें ₹9544 की राशि नगद प्राप्त हुई।
कोविड-19 के कारण सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं की संख्या गटती नजर आ रही है। मंदिर में काफी समय से श्रद्धालु नहीं पहुंचने के बाद मंदिर प्रांगण सुना सुना लग रहा है एवं मंदिर के बाहर लगे फव्वारा चल रहा हैं जो प्रकृति के बीच मनमोहन लेते हैं। मन मोह का नजारा लोकेश जणवा अपने कैमरे में कैद कर उपलब्ध करवाया।