वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा
भूपालसागर। उपखंड क्षेत्र के जाशमा में सूअरों के आतंक से परेशान किसान तहसीलदार अंकित सांमरिया को सौंपा ज्ञापन। ग्रामीणों ने बताया कि जाशमा क्षेत्र में जंगली सूअर आने से खेती में बोई गई फसलों को खोदकर नष्ट कर रहे हैं, जिससे किसान दिन-रात परेशान हो रहे हैं। सूअरों के आने का कोई समय निर्धारित नहीं है किसान खेत पर पहुंचकर देखते हैं तो बड़े-बड़े खड्डे दिखाई देते हैं। समस्त फसलों को नष्ट कर देते हैं, उन जंगली सूअरों के खेत में घुसने से हो रहे नुकसान से किसान परेशान हैं। किसानों ने तहसीलदार अंकित सामरिया को ज्ञापन सौंप बताया कि इन जंगली सूअरों को वन विभाग द्वारा पकड़वा कर जंगल में छुड़वा कर समस्त किसानों को राहत प्रदान करने की मांग की।