वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता।कस्बे के भामादोह मोहल्ले में स्थित वीर हनुमान मंदिर के बाहर सोमवार को विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में बिनोता खण्ड के सेंकडों कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने बालाजी के मन्दिर पर रात्रि आठ बजे बाद एक स्वर में सामुहिक हनुमान चालिसा का पाठ किया।
जिला प्रचार प्रमुख दिलीप बक्षी ने जानकारी देते हुऐ बताया की गांव बिनोता एवं आस पास के क्षेत्र के सभी सनातनियो ने गुरु पर्व के उपलक्ष मे बिनोता के भामादोह मोहल्ला मे स्थित वीर हनुमान जी मंदिर पर रात्रि 8 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र धूत, जिला मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान, जिलासह मंत्री भरत पालीवाल, जिला संयोजक सुनील वाथरा, जिला सेवा प्रमुख सुरेश कुदाल, प्रखंड प्रमुख दीपक अग्रवाल, खंड मंत्री प्रेमचंद धाकड़ सहित सेंकडो की तादाद में उपस्थित कार्यकर्ताआ की मौजुदगी में किया गया।
आरम्भ में औम की ध्वनी के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत हुई और अंत में आरती उपरांत शान्ति पाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो गया। करीब डेढ घण्टे तक चले आयोजन में बिनोता के ही अंशुमान सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुऐ सोशल मिडिया पर चल रहे गलत भ्रामक संदेशो पर कटाक्ष करते हुऐ बुजुर्ग और युवा पीढी को हमारे धर्म ग्रन्थ पढने और सही जानकारी प्राप्त करने की सलाह देते हुऐ एक ओजस्वी कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर युवा पीठी को सकारात्मक संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन बिनोता नगर अध्यक्ष रितिक सोनी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बिनोता व आस पास के गांवो भगवान पूरा, बंबोरी, जलोदा, आँचल पूरा,बरवाड़ा, गुडली, भांडी, बेनीपुरी, शिवगढ़, डोरिया, सालर माला, लक्ष्मी पूरा, मल्ला, माइंस रोड,टाटर माला, खोड़ीप, बामन खेड़ी, मिण्डाना भालोट, निकुंभ चोराया,निकुंभ गाँव, भाणुजा पिंड, गोपाल जी का खेड़ाद्व, बड़ीसादड़ी, खरदेवला, भागल, खेर मालिया, आँक्या आदि गावों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।