शांति एवं आहिंसा प्रकोष्ठ बड़ीसादड़ी के तत्वावधान में उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पूर्व विधायक चौधरी ने कि शिरकत।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री मुकेश शर्मा।
बडीसादड़ी।शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ बड़ीसादडी द्वारा शुक्रवार को कृषि उपज मंडी परिसर में एक दिवसीय उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उपखण्ड अधिकारी बिन्दु बाला राजावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी थे।विशिष्ट अतिथि जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक महेश धूत थे।
पूर्व विधायक चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की महत्ती आवश्यकता है।
चित्तौडगढ़ जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक महेश धूत ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री ने घर घर गांधी विचार पहुंचाने के लिए शान्ति एवं अहिंसा विभाग का गठन कर राज्य भर में निदेशक मनीष शर्मा के नेतृत्व में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अब प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन्ही शिविरों के माध्यम महात्मा गांधी सेवा प्रेरक को तैयार किया जायेगा, जिनको 4500 रुपये प्रति माह के मानदेय में रखकर गांव-गांव गांधी विचारों की अलख जगाई जायेगी।
समारोह में उपखंड अधिकारी बिन्दु बाला राजावत ने गाँधी दर्शन के मूलभूत सिद्धांतों सत्याग्रह,अहिंसा, सर्वोदय, स्वराज, स्वदेशी एवं ट्रस्टीशिप के मूल मंतव्य को विस्तार से प्रशिक्षणार्थियों के समक्ष रखा।
स्वागत उद्बोधन ब्लॉक प्रभारी देवीलाल वैष्णव ने दिया।
कार्यक्रम में स्कुली बच्चों ने गांधी भजन, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से भारतीय नारी के योद्धा रूप को प्रकट किया।
शिविर में गाँधीवादी विचारों के अनुयायी सहित शिविर में बड़ीसादड़ी उपखंड के लगभग 400 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण शिविर का आगाज सुबह 10.00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा झाला मल्ला की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ गांधी दर्शन यात्रा बसस्टेण्ड से पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, एसडीएम बिन्दुबाला राजावत एवं जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक महेश धूत के संयोजन में प्रारंभ हुई।
यात्रा में बड़ीसादडी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष निर्मल पितलियां, पूर्व उपाध्यक्ष मुस्तफा बोहरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष टेक चन्द जाट, नगर अध्यक्ष रणजीत सिंह झाला, तहसीलदार नरेन्द्र औदिच्य,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकान्त चौबीसा, अति. विकास अधिकारी मांगू सिंह मीणा, ब्लॉक प्रभारी देवीलाल वैष्णव ,सह प्रभारी चमन सुथार, राजकमल सिंह, लक्ष्मी लाल चपलोत, अब्बास भाई बोहरा, अब्दुल लतीफ उस्मान, शंभुसिह मीणा, अरविन्द बक्शी, राजेन्द्र शर्मा, अमृत कंठालियां, अश्विन महात्मा, विनोद रांका, सद्दाम हुसैन, धनराज साहु, लोकेश मेनारियां, विकास रेगर, दीपक मेनारियां, इन्दर सिंह, भगवती लाल बोरिवाल, इन्दर सिंह, गोविन्द चौधरी, राजेन्द्र राणावत सहित बड़ी संख्या में स्काउट गाइड के छात्र- छात्रा, गांधीवादी कार्यकर्ता महात्मा गांधी अमर रहे और भारत माता के जयकार लगाते हुए कृषि उपज मण्डी परिसर शिविर स्थल पर सम्पन्न हुई।
आभार सह संयोजक चमन सुथार ने प्रकट किया।