बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राज्यसभा सांसद चित्तौडग़ढ़ पहुंचे, सेमलपुरा चोराये पर कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद श्री राम जी गौतम आज चित्तौड़ पहुंचे, 29 जून को वह एक कार्यकर्ता महासम्मेलन को संबोधित करने बड़ीसादड़ी जाएंगे। श्री राम जी गौतम के साथ प्रदेश के प्रभारी इंजी. सुरेश आर्य सुमरत सिंह जहाजी तथा पूर्व प्रदेश प्रभारी हरि सिंह तेंगुरिया, अमर सिंह बंशीवाल भी पहुंचे।
प्रदेश महासचिव एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद श्री राम जी गौतम इस बार पूरे राजस्थान के अंदर कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भर कर पूरी तरह से एक नई फौज तैयार कर ली है और इस बार राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी बहुत ही अच्छा रिजल्ट लाने वाली है बिना बहुजन समाज पार्टी के इस बार किसी भी दल की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनेगी बहुजन समाज पार्टी अपने बल पर पूरे राजस्थान में चुनाव लड़ेगी और बसपा ने 100 से अधिक सीटें चिन्हित कर ली है जिन पर पूरी दमदारी से उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाया जाएगा। राज्यसभा सांसद श्री राम जी को चित्तौड़ में प्रवेश करते हुए पारसोली में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया, तत्पश्चात राजगढ़ में स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं ने सेमलपुरा चौराहे पर स्वागत किया।
इनमे प्रदेश सचिव राधेश्याम मेघवाल चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा सिरोही पुर्व प्रदर्श सचिव बिना राम मेघवाल जिला उपाध्यक्ष कमल मीणा मीडिया प्रभारी कमलेश बौद्ध बेगू विधानसभा अध्यक्ष घीशु लाल बेरवा भेरु लाल बेरवा विधानसभा महासचिव शिव लाल सालवी सुरेश बेरवा धनराज बेरवा मुकेश बैरवा शिव लाल बेरवा इत्यादि कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।