Invalid slider ID or alias.

भेदभाव छुआछूत मुक्त राजस्थान अभियान का प्रतिनिधिमंडल सारंगपुरा पहुंचा, पीड़ित परिवार से मिल चर्चा की।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले में होने वाले दलित दूल्हों के बिंदोली रोकने के प्रकरणों की गंभीरता को समझने के लिए भेदभाव छुआछूत मुक्त राजस्थान अभियान का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के मंगलवाड थाना क्षेत्र के सारंगपुरा मंडपिया थाना क्षेत्र के चरपोटिया गांव में पीड़ित परिवार व आरोपी पक्ष के साथ वार्ता कर घटना के कारणो से जुड़े तथ्यों को संग्रहित किया गया।
इस दौरान भेदभाव छुआछूत मुक्त राजस्थान अभियान से दीपचंद माली पूजा सिंह जयपुर से, लखन सालवी उदयपुर से, सुप्रिया जेन मुम्बई से तथा समता संगठन राजस्थान से हर लाल बेरवा, दलाराम मीणा सलुम्बर, जवाहर लाल मेघवाल, शंकर लाल बिलडी, प्रभु लाल भील, नौगावा सरपंच कालू लाल जाट, शंकरलाल मेघवाल पिराना, सोहन लाल, मांगीलाल आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!