वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास @ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गौ सेवा समिति के तत्वाधान में योग दिवस का आयोजन प्रातः 8:15 पर जूम ऐप पर ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा समिति के अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि 21 जून को प्रातः सर्वप्रथम गंगापुर सिटी जिला कारागृह में प्रातः 6:00 से 7:00 तक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम रहेगा उसके बाद योग शिक्षक गोविंद नारायण शर्मा एवं योग शिक्षिका श्रीमती प्रियंका शर्मा के द्वारा योग प्राणायाम व्यायाम एवं स्वस्थ रहने के टिप्स प्रातः 8:15 से 9:00 बजे तक जूम एप पर ऑनलाइन बताइए एवं करवाई जाएगी साथ ही वर्तमान में योग के क्षेत्र में विद्यार्थी अपने जीवन को स्वास्थ के साथ-साथ सरकारी नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं एवं योग को अपना जीवन यापन का जरिया बना सकते हैं उसके लिए विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा कोर्स एवं डिग्री कोर्स किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं इसकी जानकारी भी दी जाएगी योग के क्षेत्र में योग शिक्षक व योग शिक्षिका के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए विभिन्न विभिन्न प्रकार के योगा कोर्स विद्यार्थी किस प्रकार कर सकते हैं इन सभी बातों की जानकारी जूम ऐप के द्वारा ऑनलाइन दी जाएगी।
योग दिवस पर अलग-अलग प्राणायाम व व्यायाम ऑनलाइन जूम ऐप के द्वारा सिखाया जाएगा जिसमें महिला के लिए एवं पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग व्यवस्था रखी गई है योग से किस प्रकार हम अपने जीवन को खुशहाल व रोग मुक्त बना सकते हैं इसके लिए सारी जानकारियां योग शिक्षक के द्वारा बताई जाएगी।
समिति के अध्यक्ष शर्मा ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में घर बैठे युवकों को व्यायाम का लाभ उठाने की अपील की है।