वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भाजपा नगर मंडल चित्तौड़गढ़ द्वारा गांधीनगर कच्ची बस्ती खनिज भवन के पीछे स्थित महादेव मंदिर पर सुना गया।
भाजपा विधानसभा मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि पी एम मोदी ने ‘मन की बात’ के 102वे संस्करण में देश की जनता के सम्मुख मन की बात रखते हुए कहा कि इस बार ‘मन की बात’ का कार्यक्रम एक सप्ताह पहले हो रहा है क्योंकि मैं अमेरिका में रहूंगा। वहां कार्यक्रमो की भाग दौड़ रहेगी इसलिए पहले आपसे बात कर लूं जिससे मुझे आशीर्वाद मिलेगा और मेरी ऊर्जा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ रंग बिरंगे मोतियों की एक सुन्दर माला है जो विषय देशवासियों के ध्यान में नही है उन्हें ध्यान में लाया जाता है और उन विषयों की खुलकर चर्चा होती है।
पी एम ने संबोधित करते हुए कहा कि देश मे बिपरजॉय साइक्लोन आया और कच्छ इलाके को तहस नहस कर दिया , परन्तु वहां के लोगो की इच्छा शक्ति से दो दिनों में ही सब व्यवस्था वापस सुधर गयी। ऐसा ही दो दशक पहले भूकम्प आया था तब भी कच्छवासी उस विनाश के उबरे थे।
प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का जोर नहीं होता इससे मुकाबले का एक ही तरीका है प्रकृति का संरक्षण करना। जल संरक्षण की बात करते हुए पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी के प्रबंध कौशल को याद करते हुए कहा शिवाजी महाराज का जल प्रबंधन और नौसेना गवर्नेंस हमें बहुत कुछ सीखने को देता है। उनके द्वारा सरोवरों में बनाए गए जलदुर्ग आज भी बड़े शान से खड़े हैं। वह कुशल योद्धा तो थे ही साथ ही प्रबंध कौशल में उनका कोई सानी नहीं।
भारत देश ने संकल्प लिया है कि सन 2025 तक भारत को टीबी मुक्त भारत बनाया जाएगा इस क्षय रोग को जड़ से समाप्त करेंगे।
इस कार्य के लिए अनेक सामाजिक संस्थाएं , देश के लोग, सरपंच, प्रधान आगे आ रहे हैं। अब टीबी रोगियों को उनके रोग दूर करने के लिए, उनकी सेवा करने के लिए , लोग उन्हें गोद ले रहे हैं, जनभागीदारी से ही टीबी रोग उन्मूलन संभव है । एक 7 साल की बेटी नलिनी को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उसने अपने गुल्लक में जमा पैसों से टीवी मरीजों की सहायता करने का ठाना है और भी बच्चे ऐसा कर रहे हैं मैं उनकी ह्रदय से प्रशंसा करता हूँ।
जापान की मियावाकी तकनीक की सराहना करते हुए कहा कि जापान में जो बंजर जमीन है इस तकनीक से उपजाऊ बन रही है इसी तकनीक को अपनाते हुए यूपी में बंजर जमीन पर हर्बल गार्डन बना डाला और इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। देश के अनेक राज्यों में इस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है पीएम मोदी ने इस तकनीक पद्धति को अपनाने का आग्रह किया।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी, जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, विधानसभा विस्तारक विमलेश उपाध्याय,महामंत्री अनिल ईनाणी ओम प्रकाश शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी सतपाल दुआ, जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र झंवर, पूर्व उप सभापति भरत जागेटिया, भोलाराम प्रजापत, राजन माली, गोवर्धन जाट, लोकेश त्रिपाठी, मुकेश बघेरवाल, कमल बिलोची, दिलीप सेन ,अशोक पालीवाल, चंद्रप्रकाश टेलर, अनिल काबरा, शिव प्रकाश गट्टीयानी, महेंद्र सिंह राजावत, सुनील सुखवाल, पूर्णेश जैन दिनेश गौड़ सुरेंद्र कुमार छिपा सुनील कलंत्री, कुलदीप शर्मा, राजीव कपाई, मोहित अरोड़ा, नवीन सुखवाल, अर्जुन गिल, युवराज आर्य आदि उपस्थित थे।इस दौरान 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ गार्डन में योगा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।
भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी ने योग को अपनाने का आव्हान करते हुए कहा कि योग ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना को उजागर करता है। योग सबके कल्याण की बात करता है।
योग दिवस के विधानसभा संयोजक भरत जागेटिया ने 21 जुन को योग कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया।