वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के शिक्षा संकाय द्वारा गुरूवार को जी- 20 के जनभागीदारी कार्यक्रम के अंर्तगत ‘‘निपुण भारत मिशन’’ पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। यह नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट्स के संख्यात्मक ज्ञान के साथ पढ़ने-लिखने में निपुणता पर केंद्रित था ताकि स्टूडेंट्स का सर्वागीण विकास हो सकें। यह वेबिनार राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद् के निर्देश पर आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता डाॅ. किरण त्रिपाठी ने शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति में आए बदलावों पर प्रकाश ड़ाला। इसके साथ ही ‘‘निपुण भारत मिशन’’ योजना के उद्देश्य एवं अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए, छात्रों को समझाया कि किस प्रकार बुनियादी साक्षरता को ध्यान में रखते हुए संख्यात्मक गणना और अपने दैनिक जीवन में लेखा-जोखा रखने की क्षमता का विकास किया जा सकता है ताकि बीएड के स्टूडेंट्स खेल-खेल में सीखकर भावी पीढ़ी के अधिगम स्तर को ऊँचा उठा सकें।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में बीएड काॅलेज की प्राचार्या डाॅ. अरुणा दुबे ने स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए निपुण भारत मिशन के उद्देश्य की चर्चा की। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने अल्प लागत से तैयार शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण भी किया। कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार भट्ट ने प्रमुख वक्ता का आभार व्यक्त किया।