वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले की डूंगला थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी के दर्ज प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे में ही गुरुवार को दस्तयाब कर लिया है। साइबर सेल व मुखबिर की मदद से शीघ्र दस्तयाब करने में मिली सफलता।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि थाना डूंगला पर बुधवार को एक नाबालिग लड़की के गुमशुदगी के दर्ज प्रकरण में बालिका को शीघ्र दस्तयाब करने के वृत्ताधिकारी बड़ीसादड़ी को निर्देश दिए गए थे। जिले में महिला एवं बालको के विरूद्ध हो रहे अपराधों को रोकने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में बुधवार को एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन एवं डीएसपी बड़ीसादड़ी डॉ. कृष्णा सामरीया के निकटतम पर्यवेक्षण में थाना डूंगला के एएसआई प्रेमनाथ मय पुलिस जाब्ता द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये गुरुवार को बालिका को 24 घंटे के भीतर दस्तयाब कर लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा मुखबीरी एवं साईबर सेल की मदद से मालुमात कर बालिका को दस्तयाब कराने में महत्वपुर्ण भुमिका निभाई। अग्रीम अनुसंधान जारी है।