Invalid slider ID or alias.

आकोला-भामाशाह बा. उ. मा. वि. आकोला में भी बनाएंगे शेक्षणिक कक्षा कक्ष, 11 लाख की हुई घोषणा, भामाशाह को राज्यमंत्री ने किया सम्मानित।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। कस्बें के उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों द्वारा 30 लाख की लागत से प्रार्थना सभा हॉल बनवाने की घोषणा के बाद अब कस्बें के बस स्टैंड के पास पीपली चौक में स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी बालिकाओं के लिए एक शैक्षणिक हॉल बनवाने के लिए भामाशाह आगे आए है।
पूर्व प्रधान भगवतीलाल हिंगड़, प्राचार्य बेला अग्रवाल, अनिल शर्मा आदि के निवेदन व आग्रह पर आकोला के भामाशाह व हाल राजनगर क्षेत्र के प्रमुख मार्बल व्यवसायी महेंद्र कुमार, ललित कुमार चपलोत ने अपनी माता कंचनदेवी व पिता शंकरलाल चपलोत की प्रेरणा पर आकोला के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं के लिए एक शेक्षणिक हॉल बनवाने के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस हॉल के निर्माण के बाद उक्त विद्यालय में बालिकाओं के लिए एक आवश्यक अतिरिक्त कक्षा कक्ष की कमी पूरी हो जाएगी।

भामाशाह राज्य मंत्री से सम्मानित,धन्यवाद ज्ञापित
कलक्टर अरविंद पोसवाल सहित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लखमा राम मीणा, डीईओ माध्यमिक कल्पना शर्मा, डीईओ प्रारंभिक राजेंद्र प्रसाद शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार शर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह चुंडावत, सुरेशचंद्र योगी, प्राचार्य बेला अग्रवाल आदि ने बालिका विद्यालय में प्रस्तावित बालिका शेक्षणिक हॉल के भामाशाह आकोला निवासी हाल राजनगर क्षेत्र के प्रमुख मार्बल व्यवसायी शंकरलाल, महेंद्र कुमार, ललित चपलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधान हिंगड़ व प्रिंसीपल अनिल कुमार शर्मा के निवेदन व आग्रह पर उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी गत दिनों भामाशाहों द्वारा 30 लाख रुपए की लागत का सर्व सुविधा युक्त प्रार्थना सभा हॉल बनाने की घोषणा की गई है। इसमे पूर्व प्रधान हिंगड़ ने भी 5 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है।इसके अलावा पूर्व में भी इन्हीं लोगों के विशेष निवेदन ओर आग्रह से उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह नाथूलाल शेर पूर्व प्राचार्य मीरा गर्ल्स कालेज उदयपुर द्वारा साढ़े ग्यारह लाख रूपये की लागत से बालिकाओं हेतु केसर गर्ल्स कॉमन रूम का निर्माण कार्य करवाया गया था। इस सराहनीय योगदान हेतु राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत द्वारा भामाशाह को सम्मानित किया व जिला कलक्टर अरविंद पोषवाल द्वारा भामाशाह शेर को सम्मानित भी किया गया।

Don`t copy text!