वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।महासंपर्क अभियान 9 साल बेमिसाल के तहत विधि प्रकोष्ठ जिला चित्तौड़गढ़ के तत्वधान मे चित्तौड़गढ़ जिले के अधिवक्ता की बैठक आयोजित हुई जिसमें बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष होने पर उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए अधिवक्ताओं से संवाद स्थापित किया, बैठक की अध्यक्षता विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एडवोकेट प्रदीप काबरा ने की,
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक, अभियान के जिला संयोजक मिट्ठू लाल जाट, सहसंयोजक रघु शर्मा, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश कार्य समिति सदस्य कैलाश चौखड़ा थे।
विधि प्रकोष्ठ के घोसुंडा मंडल संयोजक एडवोकेट योगेश दशोरा ने बताया कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रव्यापी महासंपर्क अभियान के तहत सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने अधिवक्ताओं से सीधा संवाद स्थापित कर अनेक योजनाओं की चर्चा करते हुए आयुध निर्माण में आत्मनिर्भर भारत के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए अपने विचार रखें।
बैठक के अंत में महासंपर्क अभियान के जिला संयोजक मिट्ठू लाल जाट ने सभी अधिवक्ताओं को महा संपर्क अभियान में अपना योगदान देने अपील करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया की, कार्यक्रम का संचालन विधि प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक एडवोकेट गोविंद सिंह पवार ने किया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, जिला महामंत्री सोहन आंजना, नगर अध्यक्ष सागर सोनी पूर्व नगर अध्यक्ष नरेंद्र पोखरना नगर महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा के साथ ही ए विधि प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक रंजीत सिंह नारेला जिला कार्यसमिति सदस्य रतन लाल कुमावत अर्जुन वैष्णव सहित महिला अधिवक्ता राखी राव, रुचिका सोमानी, रश्मि जैन सहित अन्य कई अधिवक्तागण उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।