वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। क्षेत्र के बाटोदा थाने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सवाई माधोपुर की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए बाटोदा थाना प्रभारी सहायक निरीक्षक रामकेश मीणा व दलाल कुंजीलाल मीणा को ₹20हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के एएसपी सवाई माधोपुर सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को एक शिकायतकर्ता ने दर्ज शिकायत में बताया था कि बाटोदा थाना प्रभारी रामकेश मीणा निवासी 9 बिस्वा टोडाभीम जिला करौली अपने दलाल कुंजीलाल मीणा निवासी ठीगरिया पुलिस थाना बामनवास के जरिए 4 लोगों से चार अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के 15 सो रुपए प्रति एवं ₹20हजार प्रति ट्रैक्टर ट्रॉली प्रतिमाह के रूप से रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत का सत्यापन हो जाने के बाद मंगलवार को 11:00 बजे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने दलाल कुंजी लाल मीणा को ₹20हजार की रिश्वत लेते बाटोदा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया एवं थाना प्रभारी रामकेश मीणा को सवाई माधोपुर कोर्ट मैं कार्य से आते समय कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया। सवाई माधोपुर जिले में पुलिस विभाग पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम कि 1 सप्ताह में यह दूसरी कार्रवाई है।