वीरधरा न्यूज़।आकोला@ शेख सिराजूदिन।
आकोला। स्थानीय पुलिस थाना आकोला का नये थानाधिकारी धर्मराज मीणा ने संभाला कार्यभार।
पूर्व थानाधिकारी वाहन चालकों से वसूली कर रहा था, थानेदार का विडियो वायरल हुआ तो सस्पेंड के स्थान पर नये थानाधिकारी 6 जून मंगलवार को आकोला थाने का थानाधिकारी धर्मराज मीणा ने कार्यभार संभाला, थाना अधिकारी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में कार्यरत थे जो 6 जून को आकोला थाने का कार्यभार संभाला।
पूर्व थाना अधिकारी गोकुल डांगी को एसपी राजन दुष्यंत ने सोमवार को सस्पेंड कर दिया। एक वायरल वीडियो में वह सड़क पर दुपहिया वाहन चालकों से रुपयों की खुलेआम वसूली करते दिखाई दे रहे हैं। इस आधार पर प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए एसपी ने थानेदार को सस्पेंड कर पुलिस लाइन बुला लिया और मामले की जांच एडिशनल एसपी मुख्यालय को दी है। जब जिलेभर में पुलिस दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट को लेकर अभियान चला रही थी। आकोला थानाधिकारी गोकुल डांगी खुद चैकिंग में खड़े थे। वायरल वीडियो में वह एक बाइक चालक से लाइसेंस के लिए भी पूछते हैं। उसके द्वारा लाइसेंस नहीं होने पर कहा कि पैसे देने पड़ेंगे। यही नहीं वाहन चालक के पूछने पर 200 बताए रुपए और इतनी राशि नहीं होने पर 150 रुपए लेते नजर आए। इसके बाद वे कहते हैं कि भीड़ इकड्डी मत करो और जाओ। सोमवार को वायरल वीडियो सामने आने पर एसपी ने डांगी को निलंबित कर दिया। वहीं थानाधिकारी धर्मराज मीणा ने कार्यभार संभाला। नवनियुक्त थाना प्रभारी मीणा ने कहा कि आकोला क्षेत्र में शांति ओर विधि व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी।