वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुम्बडिया में सोमवार को पर्यावरण दिवस मनाया गया।
पेड़ पौधे है तो पर्यावरण सुरक्षित हैं, हमे हर वर्ष कम से कम दो पेड़ लगाने चाहिए एवं उनकी सुरक्षा भी। इस दौरान विद्यालय परिसर मे पौधा लगाकर पानी पिलाया गया। और पक्षियों के लिए परिंडे मैं पानी डाला गया। हर वर्ष पर्यावरण दिवस पर विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाए जाते हैं और सुरक्षा की शपथ लेते हैं। जिसके कारण आज विद्यालय प्राकृतिक दृष्टि से बहुत ही मनमोहक है । विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राधेश्याम खटीक अवकाश के दिनों में भी विद्यालय आते हैं और पौधों को पानी पिलाते हैं ।
इस अवसर पर वार्ड पंच रेखा देवी धाकड़, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आजाद देवी सोनी, सहायिका बीना शर्मा, राधा देवी सेन ,शारीरिक शिक्षक राधेश्याम खटीक आदि उपस्थिति थे।