वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व एरिया डोमिनेंश के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर सोमवार को जिले के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 112 विशेष टीमों द्वारा विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई करते हुए पुनः एक ही दिन में कुल 353 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक विशेष अभियान सोमवार को संपूर्ण जिले में चलाया गया। जिसमें जिले के चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगू, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के समस्त वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 112 विशेष टीमें गठित की गई। जिसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाब्ता व कार्यालयों के पुलिस कर्मियों को एकत्रित किया गया।
सोमवार को कुल 520 पुलिस कर्मियों द्वारा जिले के 318 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई, जहां से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, उदघोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित एवं विभिन्न प्रकरणों में वांछित 353 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनमें विभिन्न एक्ट में 23 अपराधी, स्थाई वारंटी/उदघोषित अपराधी/धारा 299 सीआरपीसी में वांछित/गिरफ्तारी वारंटी में 125 अपराधी, एचएस/ हार्डकोर/इनामी 3 अपराधी, जघन्य अपराध में वांछित 3 अपराधी, सामान्य प्रकरणों में वांछित 28 अपराधी सहित कुल 353 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक गंगरार वृत्त में 74 अपराधियों को दबोचा गया।
उक्त कार्रवाई के दौरान जिले में पुलिस द्वारा एक प्रकरण आबकारी अधिनियम तथा एक प्रकरण आर्म्स एक्ट के दर्ज किए गए।