वीरधरा न्यूज़। जयपुर@श्री राकेश शर्मा।
लालसोट । दौसा जिले के लालसोट उपखंड के डिडवाना ग्राम पंचायत में स्थित रीको एरिया में रविवार को राजस्थान सरकार के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा ने विधिवत पूजा अर्चना कर 8 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रही टाइल्स सड़क व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री ने अनावरण पट्टिका का फीता काटकर शुभारंभ किया वही रीको एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश बढ़ाया ने उद्योग मंत्री का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री मीणा ने अपना उदबोधन देते हुए कहा कि रीको एरिया की सबसे बड़ी समस्या यहां से निकल रहे गंदे पानी की थी जिससे यहां के उद्योगपति व आसपास के लोग काफी परेशान थे जिसे देखते हुए आज 8 करोड रुपए की लागत से बन रहे टाइल सड़क व नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जिससे उद्योगपति व आसपास के लोगों को इस सबसे बड़ी समस्या से निजात मिलेगी उद्योग मंत्री मीणा ने कहा कि जब से मेरे पास उद्योग मंत्रालय आया है तब से मैं पूरे राजस्थान में औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार करने का काम प्राथमिकता से कर रहा हूं वही मंत्री मीणा ने कहा कि डिडवाना क्षेत्र में स्थित रीको एरिया पूरी तरह से विकसित नहीं था जिससे यहां बाहर के उद्योगपति नहीं आ पा रहे थे काफी समस्याएं थी जिसको लेकर हमने डिडवाना रीको एरिया के लिए 300 बीघा भूमि चरागाह से आवंटन कर दी है जिससे अब देश व विदेश के उद्योगपति यहां अपना उद्योग लगाने के लिए आएंगे और यहां के मजदूर और बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होंगे । मंत्री मीणा ने कहा कि डिडवाना औद्योगिक क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिससे सभी सड़कों का लिंक हो गया है और अब इसे सीधा राजस्थान की राजधानी जयपुर से जोड़ा जाएगा वहीं दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे से भी जोड़ा जाएगा जिससे उद्योगपतियों को आसानी रहे वही राजस्थान के मानचित्र पर डिडवाना रीको एरिया को जल्द स्थापित करेंगे और इधर से आने जाने वाले लोगों को यह लगना चाहिए कि यह डिडवाना औद्योगिक क्षेत्र है इस रीको एरिया में सभी तरह की सुविधाएं जल्द हो जाएगी। मंत्री मीणा ने रीको अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की कई योजनाएं ऐसी है जिनकी लोगों व उद्योग पतियों को पता ही नहीं है आप महीने में 2 दिन कैंप लगाकर उद्योगपतियों व लोगों को इसकी जानकारी उपलब्ध करावे जिससे लोगों को पता लगना चाहिए कि सरकार की अभी यह योजना चल रही है।