वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ़। वरिष्ठ नागरिक मंच उपशाखा सेंती की आम सभा सेंती स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर हाॅल में मंच अध्यक्ष एवं भामाशाह बसंती लाल जैन, मुख्य अतिथी डाॅ. दुष्यन्त पाल सिंह दंत चिकित्सक सांवलिया चिकित्सालय, वरिष्ठ सदस्य नारायण सिंह राव, मंच महासचिव राधेश्याम आमेरिया, भगवत सिंह तंवर की उपस्थिती में हुई। संचालन अखिलेश श्रीवास्तव ने किया।
सर्वधर्म प्रार्थना के साथ मंच की कार्यवाही प्रारम्भ हुई, अमरकंठ उपाध्याय ने मानव शरीर तापमान का विवरण देते हुए सामान्य ताप से अधिक होने पर लू लग जाती है। गर्मी में मानव शरीर में बराबर मात्रा में पानी रहना चाहिये इसलिये गर्मी में पानी पीते रहना चाहिये, शरीर ढक कर रखे स्वास्थ्य की जांच कराते रहें।
लक्ष्मीनारायण भारद्वाज ने 22 मई को प्रताप जयन्ती थी अतः महाराणा प्रातप की जीवनी तथा सम्बन्धित इतिहास पर प्रकाश डाला।
सत्येन्द्र प्रकाश मेहता ने महाराणा प्रताप के चेतक घोड़े की वफादारी तथा वीरता का वर्णन किया वरिष्ठों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का सुझाव दिया।
गोवर्धन सिंह भाटी ने बताया कि महाराणा प्रताप जयन्ती धूमधाम से मनाई गई इस पर पूरा सहयोग देने पर आभार जताया अंजना जैन ने पहला सुख निरोगी काया, दूसरा सुख घर में माया, कविता भी सुनाई।
योगेश जानी ने महाराणा प्रताप के इतिहास प्रसंगों के बारे में बताया, झाला मन्ना के बारे में प्रकाश डाला, दांतों की विशेषता पर प्रकाश डाला, जो दांत काटता है वह चबाता नहीं, जो चबाता है वह काटता नहीं।
अखिलेश श्रीवास्तव ने चेतक पर कविता सुनाई।
एसबीआई (एलआईसी) के प्रतिनिधि ने अपनी बैंक की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला।
आज के मुख्य अतिथि डाॅ. दुष्यन्त पाल सिंह ने दांतों से सम्बन्धित बीमारियों का विवरण तथा सफाई रखने, सावधानियों का विवरण दिया, दांत सम्बन्धी रोगों से बचाव व रोगों के प्रकार पर प्रकाश डाला।
कल्याण मल आगाल ने दांत सम्बन्धी समस्याओं के विषय में दन्त चिकित्सक से प्रश्न भी पूछे डाॅ. दुष्यन्त पाल सिंह ने सन्तुष्टप्रद जवाब दिये।
चन्द्र प्रकाश खटोड़ ने गीत सुनाया, गहरी सांस लेने का तरीका बताया।
सेंती शाखा उपाध्यक्ष मनवीर सिंह ने शहर के सार्वजनिक शौचालय, मूत्रालय की गन्दगी की समस्या पर विचार प्रगट किये तथा मंच तथा मीडिया के माध्यम से मांग की, प्रत्येक पार्क में शौचालय/मूत्रालय की सुविधा होनी चाहिये, शहर के सभी सार्वजनिक शौचालय/मुत्रालय की प्रतिदिन सफाई होनी चाहिये आखिर इनकी सफाई का जिम्मेदार कौन?
नारायण सिंह राव ने विचार प्रगट किये कि हम गायत्री मय हैं और रहेंगे। उन्होंने 51000 (इक्यावन हजार) का चैक अपनी तरफ से गायत्री मन्दिर ट्रस्ट को वरिष्ठ नागरिक मंच अध्यक्ष बसन्ती लाल जैन के हाथो द्वारा समर्पित किया और अपने मार्मिक विचार प्रगट किये।
राधेश्याम आमेरिया ने नारायण सिंह राव की धर्मपत्नी के फरवरी 2022 में स्वर्गवास होने पर, हम सभी वरिष्ठ जन श्रृद्धांजली देते हैं तथा कहा कि राव साहब हमेशा वरिष्ठ नगारिक मंच से जुड़े रहते है तथा समय समय पर हर तरह से सहयोग करते रहते हैं।
आर.सी.एम. के समुद्रनाथ योगी ने वरिष्ठों के स्वास्थ्य का परीक्षण मशीन द्वारा किया तथा स्वस्थ रहने की जीवन प्रणाली पर प्रकाश डाला।
संगोष्ठी में रामप्रसाद शर्मा, चन्द्र किशोर व्यास, राधेश्याम गहलोत, ज्ञानचन्द्र चैपड़ा, रामसिंह राव, शिवलाल, इन्द्रलाल आमेटा, जगदीश चन्द्र जोशी, मनोहर सिंह शक्तावत, सत्यनारायण सिकलीगर, नरेन्द्र कुमार जोशी शशिरंजन तिवारी, कृष्ण गोपाल सोनी, एस.के. शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, महेन्द्र कुमार जैन, माणक चन्द जैन, महेश व्यास, श्याम वैष्णव, कन्हैयालाल नारायणी वाल कृष्ण चन्द्र अग्रवाल, ठाकुरमल खत्री, टप्पू भाई भट्ट, राधेश्याम सोनी, प्रकाश चन्द्र जैन कमलाशंकर मोड़, ओमप्रकाश ओझा, शंकर लाल सालवी, गोवर्धन लाल शर्मा आदि भी उपस्थित थे।
बसंती लाल जैन अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक मंच ने महावीर इन्टरनेशनल नेत्र चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण, बी.पी. शुगर आदि के होने वाले परीक्षण में जांच कराने का सुझाव दिया।
अन्त में सेंती उपाध्यक्ष मनवीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा राष्ट्रगान के बाद सभा समाप्त हुई।