आकोला-पंचायत समिति परिसर मे अवधेश्वर महादेव का स्थापना समारोह संम्पन्न प्रधान व विकास अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों ने उठाई जिम्मेदारी।
वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। पंचायत समिति परिसर में पंचायत समिति परिवार की ओर से सन्त अवधेश चेतन्य महाराज के सान्निध्य में अवधेश्वर महादेव के सपरिवार स्थापना के साथ ही प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहुति हुई।
इस दौरान विधायक अर्जुनलाल जीनगर, प्रधान हेमेन्द्रसिंह राणावत, उपप्रधान भगवती देवी गुर्जर, विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी एवं सैकड़ो श्रद्धालुओं का हुजूम उपस्थित रहा।
23 मई को प्रातः हवन शान्ति के साथ पूरे दिन पूजा पाठ कार्यक्रम संचालित रहा, वहीं सभी प्रतिमाओं का जलाभिषेक, रूद्राभिषेक पंडित विष्णु शंकर शर्मा एवं अन्य चार विनों के मंत्रोच्चार के साथ किया गया। कस्बे में भक्तिमय माहौल बना रहा । 24 मई प्रातः 8 बजे से पुजा अर्चना प्रारम्भ हुई तथा 9 बजे सन्त अवधेश चेतन्य महाराज के हाथों से भगवान अवधेश्वर परिवार की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। स्थापना होते ही क्षेत्रवासी झूम उठे तथा महिलाओं ने मंगल गीत गाये। इधर ढोल नगाड़े मांदल थाली , शहनाई आदि वाद्य यंत्रों कि मधुर ध्वनि गुंजायमान रही। क्षेत्रवासियों ने भगवान के दरबार में नाचते हुए उपस्थिति दर्ज कराई उसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
यहां के लोग गले लगाकर दिल जीत लेते है: जोशी
23 मई रात्रिकालीन सत्संग में अमृत रूपी वर्षा हुई जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक धनराज जोशी कि अमृतवाणी पर श्रौता भाव विभोर हो गये और सत्संग में झूमकर नाचे। जोशी ने अपनी अमृत वाणी से मेवाड़ के लोगों के अमर प्रेम कि व्याख्या करते हुए कहा कि मेवाड़ के लोग सामने वाले को गले लगाकर उनका दिल जीत लेते है। उन्होने कहा कि पग पग सतिया बैवणा पग पग शुरां ठोड़, डर लागे पग मेलतां एसों गढ चित्तौड़। सत्संग में फलासीया के कन्हैया लाल शर्मा ने भोला राखोनी छतरवाली छाया , भोले नाथ ने मनावा आया आदि भजनों से श्रौताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही क्षेत्र से कई गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। पुरे कार्यक्रम में रोचक बात यह लगी कि पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण अहीर ने भगवान के प्रेम वश में होकर नाचने का इतना आनन्द लिया कि हर जगह उनके द्वारा नाचने कि हाजिरी लगाई गई।