Invalid slider ID or alias.

जाशमा में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आंतकवाद विरोधी दिवस मनाया गया।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमन्त्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर जाशमा नेहरू बस स्टैंड पर रविवार 21 मई को सुबह 9.30 बजे आतंकवाद के विरूद्ध शपथ लेकर आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया।
21मई को आतंकवाद के विरूद्ध शपथ लेने भूपालसागर थानाधिकारी भगवती लाल पालीवाल, हेड कांस्टेबल जगदीश चंद्र जाखड़, हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर जाट, कांस्टेबल रामचंद्र सैनी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक दिलीप कुमार जैन, प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र जोशी कुंडी खेड़ा, गोपाल लाल राव, रमेश चंद्र जैन, कालू गोदारा, पुलकित राव, लोकेश खटीक, चंपालाल लोहार, भेरू लाल खटीक, सुंदरलाल ट्रेलर, डालु लोहार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुरक्षा सखी आदि उपस्थित थे। गांधी दर्शन से जुड़े गैर सरकारी सदस्य , सीएलजी सदस्य, स्वंयसेवी, धार्मिक, खादी, गौशाला इत्यादि संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा सार्वजनिक क्षैत्र में काम कर रहे व्यक्तियों, आम जनता को सभी को आतंकवाद के विरुद्ध शपथ दिलाई गई।
शांति एवं अहिंसा विभाग की उपखण्ड स्तरीय समिति द्वारा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। शपथ के दौरान वक्ताओं द्वारा शांति एवं अंहिसा की भावना के साथ प्रदेश के विकास में सब की सहभागिता के लिए आमजन को प्रेरित करने का आव्हान किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।

Don`t copy text!