पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रुप में पुलिस थाना कपासन परिसर में मनाया।
वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन।शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर एवं राजस्थान के गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार आज दिनांक 21 मई 2023 रविवार को पुलिस थाना परिसर कपासन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस शांति एवं अहिंसा विभाग ब्लाक कपासन के नेतृत्व में मनाया गया थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शांति एवं अहिंसा विभाग कपासन आरएनटी कॉलेज की एनसीसी टीम संविधान रक्षक टीम महिला सखी समूह थाना कपासन के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में डीवाई एसपी लाभूराम चौधरी ने अपने उद्बोधन में वहां मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि आज हमें आतंकवाद से लड़ने के लिए सभी को एकजुट होकर ऐसी घटनाओं का विरोध करना चाहिए उक्त कार्यक्रम में देवेंद्र दयाल सालवी व कार्यक्रम के अध्यक्ष शांति एवं अहिंसा विभाग कपासन ब्लॉक संयोजक शंकर लाल प्रजापत ने भी अपने व्यक्तत्व में सभी से मिलजुल कर देश एवं प्रदेश की सुरक्षा के लिए ऐसी घटनाओं का खुलकर विरोध कर ऐसे लोगों को सबक सिखाने की आवश्यकता पर बल दिया और एडवोकेट राधेश्याम वैष्णव ने राज पिता महात्मा गांधीजी जीवनी पर विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कपासन कोमल बारेगामा महिला शक्ति समूह की प्रमुख एडवोकेट खुशबू बारेगामा पूर्व महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष राबिया खान सुमन कुमावत दरगाह कमेटी सदस्य सैयद अख्तर अली बुखारी जिला वक्त कमेटी उपाध्यक्ष मजहर हुसैन मनीष उपाध्याय मधुसूदन कुमावत इब्राहिम टेलर विजय बारेगामा मोहम्मद शेर अंसारी आईटी सेल प्रदेश महासचिव अकरम मंसूरी सूर्य प्रकाश सिरोया रितिक व्यास भावेश झवर इलियास शेख सेवादल पूर्व नगर अध्यक्ष रोहित कोदली आरएनटी कॉलेज की एनसीसी टीम पुलिस थाना कपासन स्टाफ सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद गुड्डू खान ने किया।