Invalid slider ID or alias.

नवीन स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय घोसुंडा में विभिन्न विषयों की स्वीकृति जारी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा 2023 में राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के घोसुंडा मे महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी जिसकी स्वीकृति जारी हो गई थी महाविद्यालय शीघ्र शुरू करने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विषयों की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।
राज्य के कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय द्वारा चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में खोले गए नवीन राजकीय महाविद्यालय घोसुंडा में विभिन्न विषयों की स्वीकृति जारी की गई है। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय राजस्थान द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की अनुपालना में विधानसभा क्षेत्र में खोले गए नवीन राजकीय महाविद्यालय घोसुंडा में अनिवार्य विषय को शामिल करते हुए हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, इतिहास,विषयों की स्वीकृति जारी की गई।

Don`t copy text!