Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया ग्राम पंचायत बड़ोदिया में महंगाई राहत शिविर का अवलोकन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ोदिया में सभी योजना की जानकारी देते हुए पशु बीमा योजना के बारे में बताते हुए कहा है की ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई राहत कैंपों में मुख्यमंत्री पशुधन योजना में बड़ी संख्या में पशुपालक रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं इस योजना के तहत पशुपालक की दो दुधारू गायों का 40 हजार रुपये तक का बीमा किया जा रहा है, राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, साथ ही आमजन को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके अलावा उन्होंने कैंप में जनता को गर्मी से बचाव के लिए किये गए इंतजामों को देखा और मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों से गतिविधियों एवं योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने शिविर में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि आम लोगों को रजिस्ट्रेशन में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो उसका मौके पर ही समाधान किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ की गारंटी के बिना नहीं लौट पाए किसी भी समस्या का समाधान मौके पर ही किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने शिविर में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जमीन से जुड़े होने के साथ साथ एक लम्बा अनुभव भी रखते है जिस कारण उन्हे आमजन को रोजमर्रा में आने वाली दिक्कतों का भली भांती ज्ञान है। जैसे कि चिकित्सा व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए आमजन को निःशुल्क चिकित्सा व दवा सुविधा के साथ साथ बुढ़े मा बाप को बेटी व पोता पोतियों के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाने पड़े जिसके लिए वृद्धा पेंशन, देश में बढ़ रही महंगाई से राहत के लिए निःशुल्क बिजली व रियायती दरों पर गैस सिलेण्डर सहित ऐसी अनेकों योजनाएं चलाई है जिससे कि गरीब परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को सीधा लाभ मिला है। उन्होने आमजन को अधिक से अधिक रजिस्ट्रैशन करवाकर उक्त योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
शिविर में पंचायत समिति सदस्य गेंदी बाई जाट सरपंच प्रतिनिधि रतनलाल मीणा सरपंच नीतू मीणा बद्रीलाल जाट ब्लॉक सचिव शंभूलाल शर्मा इकाई अध्यक्ष उंकारलाल माली भेरूलाल पुर्बीया सहित वॉलियंटर के रूप में कांग्रेस जन और लाभार्थी मौजूद रहे।

Don`t copy text!