वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।ऐसे पल कहां नसीब होते है जब वरिष्ठतम मातुश्री का वरिष्ठजन एवं कनिष्ठजन एक साथ एक मंच पर चरण धो, आरती कर, आशीर्वाद प्राप्त करे।
ऐसा नज़ारा वरिष्ठ नागरिक मंच मुख्यालय की मासिक बैठक शास्त्रीनगर सामुदायिक भवन में देखने को मिला जब मातृ दिवस कार्यक्रम में पान बाई सेठिया की मंच की और से महासचिव आरएस आमेरिया व उनके पुत्र डॉ आई एम सेठिया, पुत्रवधु विमला सेठिया व पौत्रवधू संगीता सेठिया ने व लाड कंवर जैन पूजा की, उनकी पुत्रवधू वनिता व अन्य उपस्थित बहुओं ने एकसाथ मिलकर चरण वंदना कर पूजा आरती की तो उपस्थित मातृशक्ति व सभी वरिष्ठजन भावुक हो गए, ऐसे सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों के कार्यक्रमो पर डा सुशीला लड्ढा ने व आई एम सेठिया ने अपने उद्बोधन मे वरिष्ठ नागरिक मंच का आभार जताया व ऐसे कार्यक्रमो को अगले वर्ष वृहद स्तर पर मनाने का आव्हान भी किया।
सभा मे मंच के कई सदस्य सपरिवार उपस्थित हुवे व मातृदिवस के आयोजन में अपनी सहभागिता दी, पानबाई सेठिया ने अपने उद्बोधन में मंच व मंच परिवार को भरपूर आशीर्वाद दिया। इनके अलावा सभा को हरपाल सिंह राठी, विमला सेठिया, मीरा स्वर्णकार,शशिकला गुप्ता, अंजना जैन,अमरकंठ उपाध्याय, कमला बसेर,सरस्वती जैन, मंजू श्रीमाल,निर्मला नारानीवाल, शांति ख़बबड़, अब्दुल जब्बार,नंद किशोर निर्झर, महेंद्र जैन,शशिरंजन तिवाड़ी, मनवीर सिंह व बसंती लाल जैन ने मां की महिमा, विभिन्न उपाधियों, कर्तव्यमूर्ति व कई कई अलंकारों से अपने अपने भावों से उद्गार व्यक्त कर मां के महत्व को बताया,कई वक्ताओं के तो बोलते बोलते आंखों में आंसू आ गए ।
मंच की इस सभा मे जस्टिस सी एम तोतला, मोहनलाल नामधर, अमरसिंह मेहता,चंद्रकिशोर व्यास, दयाल चंद कोठारी, शशिकला गुप्ता,राधेश्याम गुप्ता, लक्ष्मीनारायण भारद्वाज,रमेश चंद्र चाष्टा,कमलाशंकर मोड़,रमेशचंद्र ओझा,योगेश जानी,बद्रीलाल स्वर्णकार,वैध के.एल.ऋषि, कृष्णा ऋषि, कृष्णगोपाल सोनी, कमला सोनी,माणक चंद जैन, केएल नारानीवाल, सत्यनारायण ईनाणी,कल्याणमल आगाल, अम्बालाल श्रीमाल,चंद्रप्रकाश खटोड़, देवीलाल आमेरिया,डॉ नेमीचंद अग्रवाल,उषा अग्रवाल, महेश बसेर,सुमति बसेर, संपतलाल न्याति,डॉ बी एस तंवर, मुकेश श्रीवास्तव, एन. के.जोशी, पुरुषोत्तम लाल चोखडा,सीता देवी आमेरिया,मदन लाल सरूपरिया, श्याम ख़बबड़, रामप्रसाद मालू सहित कई वरिष्ठ जन व उनके परिजन उपस्थित
थे।
बैठक की शरुआत सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुई व कार्यक्रम पूजन विधि व संचालन मंच महासचिव राधेश्याम आमेरिया ने करते हुवे अपने उद्बोदन मे पारिवारिक संस्कार,श्रवण कुमार सम्मान योजना,नैतिक शिक्षा कार्यक्रम,रुग्ण वरिष्ठो की जानकारी व मंच के माध्यम से वरिष्ठो के अनुभव को जन जन तक पहुचाने का कार्य मंच कर रहा है जो आने वाले समय मे नई मिसाल कायम करेगा।