मेवाड़ हाॅस्पिटल में पहुंचकर मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ स्पेषलिस्ट डाॅक्टरों की टीम ने दिए स्वास्थ्य टिप्स।
वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के परिसर में बने मेवाड़ हाॅस्पिटल में भीलवाड़ा स्थित केशव पोरवाल हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प लगाया गया। चैकअप कैम्प में मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सलाह के साथ दवाईयाॅं भी वितरित की गई। इस कैम्प में यूनिवर्सिटी के आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे मरीजों की ब्लड़ शुगर, ईसीजी और खून की भी सामान्य जांचें निःशुल्क की गई। वहीं 28 मई को भी मेवाड़ हाॅस्पिटल में मरीजों के लिए एक निःशुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प लगाया जाएगा।
मेवाड़ हाॅस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाॅं. ज्ञान माहेश्वरी ने बताया कि मरीजों को मौसम बदलाव के साथ हो रही बीमारियों से बचने के तरीके और एक्ससाइज भी बतलाई गई क्योंकि ज्यादातर मरीज मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से पहुंचे। जिनमेें सभी उम्र के लोग शामिल थे। इन मरीजों में सर्दी, खाॅंसी, जुकाम, बुखार आदि के लक्षण देखने को मिले। इसके अलावा घुटनों और कमर में दर्द या पूर्व में हुए ऑपरेशन के मरीज भी शामिल थे जो इलाज कराने पहुंचे। महिलाओं ने भी पहुंचकर स्त्री रोग विशेषज्ञ से स्वास्थ्य लाभ उठाया। इस कैंप में 160 से ज्यादा मरीजों ने पहुंचकर लाभ उठाया। 28 मई को भी मेवाड़ हाॅसिपटल में स्पेशलिस्ट डाॅक्टरों की टीम के माध्यम से इसी प्रकार का निशुल्क हेल्थ चैकअप कैम्प आयोजित किया जाएगा जिसका समय सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। चेयरपर्सन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने बताया कि मेवाड़ हाॅस्पिटल प्रशासन समय-समय पर ऐसे हैल्थ कैम्प लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करता रहता है क्योंकि इस तरह के कैम्प के आयोजन से मरीजों को पूर्व में जागरूक करते हुए कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से समय रहते हुए बचाया जा सकता है। कैम्प में मानसिंह का खेड़ा, चैगावड़ी, गोवलिया, सेमलिया, गंगरार, शिवपुरा आदि एक दर्जन से ज्यादा क्षे़त्रों से पहुंचकर मरीजों ने स्वास्थ्य का लाभ उठाया। कैम्प में स्पेशलिस्ट डाॅक्टरों की टीम में फिजिशियन डाॅं. आर.जी. लड्ढ़ा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅं. आकांक्षा श्रीवास्तव और अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष पारीक आदि शामिल थे।