वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरला से नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप हेतु आयोजित परीक्षा में विद्यालय के अमन जाट का राज्य स्तरीय 40 वी रैंक और तनीषा मीणा का 66 वी रैंक के साथ चयन हुआ। गत सत्र में भी 2 छात्रों का चयन हुआ था इस परीक्षा का आयोजन स्कूली शिक्षा व साक्षरता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजन किया जाता है तथा राजस्थान में आरएससीईआरटी उदयपुर इसकी नोडल एजेंसी है, इस परीक्षा का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को वित्तीय मदद प्रदान करना है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर दोनों विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत रहने पर प्रतिवर्ष रूपये 12000 कुल रूपये 48000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह छात्रवृत्ति भारतीय स्टेट बैंक नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष एकमुस्त इनके खाते में स्थानांतरित की जाएगी।
इनका अंतिम चयन होने पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार रेगर, उप प्राचार्य कालूराम गाडरी, व्याख्याता विनोद कुमार जैन, कालूराम तेली, वरिष्ठ अध्यापक लालूराम जाट, शिवराज मीणा, धनराज, अध्यापक सत्यनारायण भट्ट, जगदीश चंद्र, कनिष्ठ लिपिक महेश कुमार कुमावत, पंचायत शिक्षक देवीलाल जाट, ललित सिंह चुंडावत, राधेश्याम जाट, रामेश्वर लाल जाट आदि ने हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।