वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुमोदन के पश्चात राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावात ने अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की याद को ताजा करने के लिए अजमेर में पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा निर्माण की जानकारी के लिए अजमेर सर्किट हाउस में चर्चा की।
गौरतलब है की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पैनोरमा निर्माण का अनुमोदन कर दिया है और राजस्थान सरकार इस पर चार करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने बताया कि पैनोरमा निर्माण के लिए जगह चयनित करने के लिए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र जाड़ावत ने अजमेर दौरे पर आकर जिला प्रशासन, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण के साथ संयुक्त बैठक की साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।