Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-स्टेट हाईवे 117 के मार्ग से हटाया अतिक्रमण। दबंगों के दबाव में की चौड़ाई कम।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास @ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बौंली। सार्वजनिक निर्माण विभाग बौंलीके अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने शनिवार को नगर के प्रमुख मार्ग निवाई रोड से जेसीबी की सहायता से अनेकों पक्के निर्माणों को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में जारी किए गए नोटिस के अनुसार सड़क के दोनों तरफ 40-40 फिट जगह निर्धारित की गई थी लेकिन पीडब्ल्यूडी में इसने राजनीतिकव दबंगों के प्रभाव में आकर मात्र 25- 25 फिट कर दी जिससे नगर के प्रबुद्ध नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है इस बारे में 25 दिन पूर्वी विभाग के सामने युवाओं ने नारेबाजी करते हुए सड़क मार्ग से पूरा अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था। लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है जो कि बौंली नगर के लिए अनेकों दुर्घटनाओं का कारण बनेगा स्टेट हाईवे 117 के यहां से गुजरने पर नगर में यातायात का दबाव ज्यादा रहेगा एवं सड़क मार्ग छोटा रहने से बालक, बालिका एवं अन्य लोगों को वाहनों की चपेट में आने की संभावना रहेगी अगर इस मार्ग को मापदंड के अनुसार 40 फीट की चौड़ाई पूरी करता है तो बौंली नगर का सौंदर्य भी निखरेगा एवं सर्कल बनाने का पर्याप्त स्थान रहेगा इसमें पैदल चलने के लिए फुटपाथ की सुविधा दी जा सकती है। नागरिकों ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर स्टेट हाईवे 117 के मार्ग से दोनों और 40-40 के अतिक्रमण हटाने की मांग की है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक्शएन बदन सिंह भी मौजूद थे।

Don`t copy text!