वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में शनिवार को इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की ओर से यूनिवर्सिटी स्तर पर बनी भारतीय मानक ब्यूरो इकाई ने स्टूडेंट्स को जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स को बीआईएस के मानकीकरण और गुणवत्ता के बारे में गहन जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम और बीआईएस केयर मोबाइल एप्लिकेशन के उपयोग का भी प्रदर्शन किया गया। इसके बाद स्टूडेंट्स की नॉलेज चेक करने हेतु एक प्रश्नोत्तरी सत्र भी आयोजित किया गया़। जिसमें प्रथम स्थान मनोरंजन कुमार ने दूसरे स्थान पर निशु कुमार तीसरे स्थान पर विभाकर कुमार गोलू और चौथा स्थान साजन अली ने प्राप्त किया।
समारोह की अध्यक्षता वाइस चांसलर डॉ. आलोक मिश्रा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मानक पदोन्नति अधिकारी लव कुमार का स्वागत करते हुए की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रकार के मानकों जैसे सिस्टम, उत्पाद तथा परीक्षणों आदि के बारे में समझाते हुए उन्मुखीकरण कार्यक्रम पेश किया। प्रो. वाइस चांसलर आनंदवर्द्धन शुक्ल ने बाजार में उपलब्ध उत्पादों पर प्रमाणन और आईएसआई चिह्न की प्रामाणिकता की जांच करने के उद्देश्य से स्टूडेंट्स को जागरूक करने के लिए बीआईएस केयर मोबाइल एप्लिकेशन के उपयोग का प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. आर. रामासामी ने स्टूडेंट्स को भारतीय मानक ब्यूरो के इतिहास और महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम में डीन एकेडमिक्स डी़. के शर्मा, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक हरीश गुरनानी, बीआईएस क्लब के प्रमुख बी.एल.पाल और छात्र संरक्षक सुभाजीत बनर्जी आदि भी उपस्थित रहे।